फगवाड़ाः बंगा रोड़ पर स्थित चड्डा मार्किट में 2 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। जहां चोर एक दुकान से लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए, जबकि दूसरी दुकान में घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। मामले की जानकारी देते हुए अवतार चंद ने बताया कि राजन एंड कपनी के दफ्तर को चोरों ने निशाना बना लिया। उन्होंने कहा कि आज बेटे ने जब दफ्तर खोला तो देखा लॉक टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था।
जिसके बाद छत पर जाकर देखा चोरों ने रोशन तोड़ा हुआ था और वहीं से वह दुकान में घुसे थे। गनीमत यह रही कि चोरों घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। दुकान में कैमरे नहीं लगे। वहीं दूसरी दुकान से चोर नगदी लेकर फरार हो गए।दूसरी ओर अशोक वधवा ने बताया कि आज सुबह वह दुकान पर आए तो देखा दुकान में सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद वह छत पर गए तो देखा गेट टूटा हुआ था।
पीड़ित ने कहा कि उसकी दुकान से 2 से 2.50 लाख की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि अशोक वधवा की दुकान से चोर 2 से 2.50 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।
