अमृतसरः शहर के बटाला रोड पर स्थित अनेजा होंडा एजेंसी में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। कोहरा का फायदा उठाकर चोर सुबह करीब 4 बजे एजेंसी का शटर तोड़कर अंदर घुसा और तिजोरी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना का मालिक को सुबह पता चला। पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते एजेंसी के मैनेजर मनजिंदर सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया कि शोरूम में चोरी हो गई है। इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मनजिंदर सिंह के मुताबिक, चोर ने वर्कशॉप की तरफ से पीछे से शटर तोड़ा और अंदर घुसा। अंदर घुसने के बाद चोर ने शोरूम का गली का शटर भी काट दिया और तिजोरी तोड़ने के बजाय पूरी तिजोरी ही उठाकर ले गया। CCTV कैमरों की जांच में पता चला है कि चोर अकेला था और पैदल आता-जाता दिखा, लेकिन कोहरा और कैमरों की कम क्लैरिटी के कारण उसका हुलिया साफ नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि चोर सेल का सारा कैश ले गया है। कैशियर के आने के बाद नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है, जिसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी जाएगी। उनके मुताबिक, चोर ने शायद पहले रेकी की होगी क्योंकि उसे सेफ की लोकेशन की पूरी जानकारी थी।
दूसरी तरफ, थाना मुहकमपुरा के पुलिस ऑफिसर ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे कोई अनजान आदमी पीछे से शटर तोड़कर एजेंसी में घुसा और कंपनी का भारी लॉकर उठा ले गया। पुलिस मौके पर फोटो खींच रही है और CCTV फुटेज चेक कर रही है। FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया गया है।