फगवाड़ा। जिले में आये दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच नवांशहर-चंडीगढ़ बाईपास रोड पर Top 20 Restaurant नाम के एक बंद पड़े रेस्टोरेंट को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने बंद पड़े रेस्टोरेंट को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान अपने साथ चोरी कर ले गये। पूरे घटना की वीडियो सामने आई है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जब चोरी का वीडियो दुकान मालिकों तक पहुंचा तो उन्होंने आकर मौका देखा तो पाया कि अंदर से लाखों का सामान चोरी हो चुका है। मालिकों ने बताया कि चोर हमारे AC रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर चुराकर ले गए। जिसके बाद दुकान मालिक ने मौके पर ही पुलिस ने शिकायत दी है। वहीं, सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद जांच पड़ताल में जुट गई।