लुधियानाः जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि बेखौफ चोर विकलांग लोगों को अपना शिकार बनाने लग गए है। ताजा मामला कुंदन पूरी इलाके से सामने आया है, जहां चोर घर के बाहर खड़ी ट्राई साइकिल चोरी करके फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 नौजवान घर के बाहर खड़ी ट्राई साईकिल (विकलांग गाड़ी) लेकर जा रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मुस्तफा ने बताया कि घर के बाहर गाड़ी खड़ी थी। इस दौरान 2 चोर आए और घर के बाहर खड़ी उसकी विकलांग गाड़ी लेकर फरार हो गए। पीड़ित पैर से लाचार है और घर का गुजारा भीख मांगकर करता है। ऐसे में ट्राई साईकिल चोरी होने के बाद से वह भीख मांगने भी नहीं जा पा रहा और उसे चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुस्तफा ने कहा कि उक्त चोर नशेड़ी है।
वहीं मोहम्मद नसीम ने कहाकि सुबह 10 बजे मुस्तफा ने ट्राई साईकिल लगा दी थी। इस दौरान 11.45 पर चोर आए और उसकी ट्राई साईकिल लेकर फरार हो गए। मोहमम्द ने कहा कि नशेड़ियों के कारण लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, जिसको लेकर इलाका निवासी काफी परेशान है। पीड़ित ने प्रशासन से ट्राई साईकिल दिलाने की मांग की है ताकि वह दोबारा से भीख मांगकर घर का गुजारा कर सकें।