लुधियानाः राहों रोड पर गांव मांगट के बाहर स्थित पौनाहारी ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक के अनुसार सुबह फोन पर उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का गल्ला टूटा पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुसे और गल्ला भी तोड़ दिया।
दुकानदार ने बताया कि चोर करीब तीन से चार किलो चांदी के गहने और कुछ सोने के गहने एक पेटी में भरकर ले गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई, जिसमें दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में घुसते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि चोरों ने गुरु घर के लिए रखे गए दसवंत को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चोरी कर लिया। साथ ही कई बार तिजोरी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तिजोरी न खुलने से बड़ा नुक्सान टल गया।
दुकानदार ने आशंका जताई कि अगर तिजोरी खुल जाती तो नुकसान करोड़ों तक पहुंच सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार बढ़ रही चोरियों से व्यापारी वर्ग दहशत में है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।