होशियारपुरः जिले के गवर्नमेंट कॉलेज चौक के पास स्थित एक ऑफिस को चोरों ने निशाना बनाया और वहां से जरूरी सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोर साफ तौर पर चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। जब ऑफिस मालिक ने सुबह आकर चैक किया तो अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते स्टेप एजुकेशन ऑफिस मालिक डेविड ने बताया कि सुबह जब उन्होंने आफिस खोला तो अंदर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले भी टूटे पड़े थे। जब सीसीटीवी चेक की गई तो पता चला कि नकाबपोश चोर ऑफिस के अंदर घुसा है और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान चोर ऑफिस में रखे कैश और कई कागजात चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ लाख का उन्हें नुक्सान हुआ है।
वहीं बिल्डिंग मालिक ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ाने की जरूरत है। दूसरी ओर सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।