होशियारपुरः मुकेरियां में जोय ज्वेलरी की दुकान पर चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोर दुकान से 1.25 करोड़ के गहने लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम 10 से 15 चोरों ने दिया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना देर रात मुकेरियां के तलवाड़ा रोड पर स्थित हुई है। जहां ज्वेलरी की दुकान से चोर 45 किलो चांदी और सोने के गहने चुराकर फरार हो गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक अर्जुन महाजन ने बताया कि चोर दुकान के शटर तोड़कर दुकान में पड़े सारे गहने लेकर फरार हो गए। अर्जुन ने बताया कि वह बीते दिन दुकान बंद करके चले गए थे। इस दौरान देर रात उन्हें दुकान के नजदीक रहते व्यक्ति का फोन आया कि दुकान में अज्ञात व्यक्तियों के बारे में सूचना दी। इस दौरान जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर शोकेस, काउंटर में पड़े सोने-चांदी के गहने और ग्राहक का सामान गायब था।
दुकानदार ने बताया कि गहनों की कीमत सवा करोड़ रुपए है। वहीं मौके पर पहुंचे हलका विधायक जंगी लाल महाजन ने इस घटना को चोरी ना बताते हुए डाका कहा है। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएचओ दलजीत सिंह और अन्य की पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। विधायक और दुकानदार ने पुलिस से लुटेरों को जल्दी पकड़कर सजा देने की मांग की है।