अमृतसरः जिले के रामतलाई चौक स्थित प्राचीन श्री रामतलाई मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति गेट फांदकर मंदिर में घुस गया। चोरों ने सबसे पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर का दरवाजा तोड़ा और गोलक निकालकर छत पर ले गए। वहां जाकर उन्होंने गोलक तोड़कर पैसे निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।
इसके बाद उन्होंने काली माता मंदिर का भी दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसी समय मंदिर के प्रमुख पंडित नाथूराम दुबे जाग गए। उन्होंने शोर मचाया तो चोर घबराकर भाग गए और बड़ी चोरी टल गई।
पंडित ने बताया कि इससे पहले भी काली माता मंदिर में चोरी हो चुकी है। उन्होंने शिकायत की कि दोपहर के समय अक्सर शरारती तत्व मंदिर में घुसकर मर्यादा भंग करते हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस कमिश्नर और एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक व्यक्ति घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। साथ ही, मंदिर प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस घटना से मंदिर प्रेमियों और क्षेत्रवासियों में चिंता का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए।