लुधियाना। जिले के ईस्टमैन चौक इलाके में आज सुबह करीब 5 बजे तीन बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना बेहद तेज और चौंकाने वाली थी। बदमाश व्हाइट वोक्सवैगन कार में आए और पहले एक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की। शटर नहीं खुला तो उन्होंने पास की दूसरी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से करीब 13 हजार रुपए नकद निकाल लिए और फिर कार में बैठकर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सुबह लगभग 5 बजे व्हाइट वोक्सवैगन कार मुख्य सड़क पर आकर रुकती है। कार से सबसे पहले एक युवक उतरता है और सीधे शटर पर रॉड जैसा औजार मारकर उसे तोड़ने की कोशिश करता है।
कुछ ही समय में कार से दो और युवक बाहर आते हैं। तीनों मिलकर पहले एक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन नहीं टूटने पर पास वाली दूसरी दुकान का शटर तोड़ देते हैं। फुटेज में दिखता है कि कार को पास ही मोड़कर खड़ा किया गया। शटर तोड़ने के बाद वे सीधे गल्ले तक जाते हैं और वहां से करीब 13 हजार रुपए निकालकर तुरंत कार में बैठकर फरार हो जाते हैं।
CCTV में चोरों के चेहरे ढके हुए थे, लेकिन उनके हाव-भाव, कपड़े और चाल साफ दिखाई दे रही थी। यह फुटेज पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हो सकती है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और कार के नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार चोरी की थी या उसमें नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से बदमाशों को जल्दी ही ट्रेस किया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।