सिक्योरिटी गार्ड के मोटरसाइकिल में चोरों ने लगाई आग
होशियारपुरः महानगर में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं देर रात चोरों ने मठड्डा खुरद में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड के मोटरसाइकिल को आग लगाकर चोर फरार हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए मठड्डा खुरद के सरपंच जसपाल ने बताया कि एक निजी बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने में वे नाकाम रहे और स्कूल के अंदर घुसकर एक एम्पलीफायर लेकर फरार हो गए।
उल्लेखनीय बात यह है कि स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद भी चोरों ने उसके मोटरसाइकिल को आग लगा दी। उन्होंने कहा कि अब तो लगातार धार्मिक स्थानों पर भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। सरपंच के अनुसार 2 दिनों में लगातार तीन वारदातें हो गई हैं और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की हैं कि चोरों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे किया जाए ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।