कपूरथलाः गांव लक्खन में दिन दहाड़े घर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार 3 लुटेरे घर से लाखों की नगदी, कैनेडियन डॉलर और गहने लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दपंति घर को ताला लगाकर किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह में गए थे। जब वापस घर लौटें और मेन गेट खोल कर अंदर गए तो देखा कि घर के अंदर कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कमरों के अंदर सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित ने कहा कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 3 लुटेरे बाइक पर सवार होते जाते हुए दिखाई दे रहे है। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर घर से एक हजार कैनेडियन डॉलर, सवा लाख रुपए की नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने सुभानपुर थाने की पुलिस को दे दी है। वहीं एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा जारी है।