महल कलांः लुधियाना- बठिंडा मुख्य मार्ग पर महल कलां के पास पनसप के गोदामों में चोरों द्वारा लाखों रुपये की गेहूं की चोरी की गई। घटना की सूचना मिलते ही पनसप के इंस्पेक्टर संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पनसप के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता लगा कि चोर गोदामों के पास खेतों की दीवारें तोड़कर गेहूं की लगभग 300 बोरियां कैंटर में लादकर मौके से फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि गेहूं का कुल स्टॉक की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कितनी मात्रा में गेहूं चोरी हुई है। घटना का पता चलते ही एसएचओ सरबजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत घटना स्थल पर पहुंचकर पनसप के अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस गोदाम में रात और दिन ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों की पूछताछ की जा रही है।
इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि जल्दी चोर गिरोह तक पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि पनसप अधिकारियों द्वारा बयान दर्ज कराए जाने के बाद अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रोज हो रही चोरी की घटनाओं के कारण लोगों में विश्वास का माहौल बना हुआ है। पुलिस अभी तक किसी भी मामले में हाथ नहीं लगा सकी।