अमृतसरः अजनाला शहर में आए दिन चोरी और लूटपाट की वारदातें सामने आ रही हैं, हाल ही में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है, जहां चोर घर से 25 तोले सोने के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था।
जिसका चोरों ने फायदा उठाते हुए नगदी और गहने चुरा लिए। घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक ने बताया कि वह सुनार की दुकान चलाते हैं। जिसके चलते उन्होंने कुछ सोना घर में सोना रखा हुआ था। पीड़ित के अनुसार चोर घर से 25 से 30 तोले सोना लेकर फरार हो गए हैं।
उन्होंने पुलिस से अपील की कि वे जल्द से जल्द मामले की जांच कर चोरों को गिरफ्तार करें। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।