मोहालीः पंजाब में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जाताज मामला गांव झामपुर से सामने आया है, जहां घर से चोर लाखों की नगदी और गहने लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित नीरज ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह अपने मायके गई हुई थी और वह दिन में प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा रात को भी चंडीगढ़ के एक होटल में बाउंसर का काम करते हैं।
नीरज ने बताया कि जब वह सुबह लगभग 5 बजे नौकरी से घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर का गेट खुला हुआ था। इस दौरान जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो घर की हालत देखकर वह हैरान रह गए। दरअसल, घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से कपड़े बाहर निकालकर गिराए हुए थे। पीड़ित ने कहा कि जब उसने अलमारी की जांच की तो अलमारी से 5 लाख रुपये की कीमत के गहने और 3 लाख रुपये नकदी गायब थी।
इसके बाद पड़ोसियों के घरों की सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो रात 1 बजे के करीब एक जवान लड़का घर के बाहर 2-3चक्कर लगा कर अंदर जाता दिखा और करीब एक से डेढ़ घंटे बाद वह बाहर निकलते समय हाथ में बैग लेकर जाता साफ नजर आ रहा है। नीरज ने आगे बताया कि मामले की सूचना बलौंगी पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।