लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ लुटेरे सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला थाना सलेम टाबरी के इलाके से सामने आया है, जहां जस्सीयां रोड पर कपड़ों की फड़ी के पास खड़ी एक्टिवा को चोर लेकर फरार हो गया। दरअसल, पीड़ित महिला फड़ी से कपड़े ले रही थी और उसने फड़ी पर एक्टिवा की चाबी रख दी। जिसके बाद चोर आया और फड़ी से चाबी उठाकर एक्टिवा लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि फड़ी पर काफी लोग खड़े है। इस दौरान व्यक्ति आता है बड़ी चालाकी से फड़ी से चाबी उठाता है आराम से एक्टिवा लेकर फरार हो जाता है। चोरी हुई एक्टिवा का रंग काला है और उसका नंबर PB-10-JQ-0424 है। पीड़ित परमजीत कौर गांव लादीयां की निवासी हैं और एक स्कूल में निजी नौकरी करती हैं। उन्होंने बताया कि यह एक्टिवा उन्होंने एक साल पहले ही किश्तों पर खरीदी थी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता परमजीत कौर ने बताया कि उसने एक्टिवा की चाबी फड़ी पर रखी और एक्टिवा वहीं पास में खड़ी की थी।
इस दौरान वह कपड़े देखते में व्यस्त हो गई और व्यक्ति वहां पर आया और कुछ देर आसपास देखने के बाद चाबी उठाकर एक्टिवा लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने इस संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।