पठानकोटः पंजाब में भले ही सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। लेकिन नशे के 6वें दरिया के कारण युवा पीढ़ी गलत दिशा में चलती नजर आ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नशे की सप्लाई ना होने के कारण पंजाब भर में चोरियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा ही जिले के सिविल अस्पताल में देखने को मिला है। जहां नशे की आपूर्ति ना होने के कारण युवाओं द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
हालांकि ऐसी ही घटना 2 दिन पहले खानपुर में देखने को मिली थी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं आज सिविल अस्पताल में लोगों ने चोर को काबू को किया है। दरअसल, चोर जब सिविल अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दवाई लेने आया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में पीड़ित अंकु मेहरा से बात की गई तो उसने बताया कि पिछले एक साल से उसकी दुकान पर लगातार चोरी हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवाए और कुछ दिन पहले भी उसकी दुकान पर चोरी हुई थी। जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत भी दी थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। पीड़ित ने बताया कि आज जब वही चोर दवाई लेने सिविल अस्पताल गया तो हमारे परिचितों ने इसे देख लिया और इसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।