चंद घंटों पहले ही स्टेशन मास्टर की चुराई थी बाइक
अमृतसरः जिले में एक बार फिर लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं। ताजा मामला अमृतसर रेलवे स्टेशन से सामने आया, जहां एक चोर ने स्टेशन मास्टर की मोटरसाइकिल चुरा ली जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस को शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लखविंदर सिंह को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से कुल 3 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की गई है।
एसएचओ बलवीर सिंह घुमन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लखविंदर सिंह के खिलाफ पहले से ही विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं और यह गांव भिंडियन सैदां तहसील अजनाला का निवासी है। फिलहाल उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।