लुधियानाः जिले में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटना सामने आ रही है। चोर अब घरों के साथ-साथ मंदिरों को निशाना बनाने लग गए। ताजा मामला जिले के प्राचीन शीतला माता मंदिर से सामने आया है, जहां देर रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार बीरआरएस नगर में चोर मंदिर से करीब 40 किलो चांदी लेकर फरार हो गए।
शीतला माता मंदिर से भारी मात्रा में चांदी लेकर चोर फरार
more info : https://t.co/XxAv8sTEkf#SheetlaMataMandir #TempleRobbery #CrimeNews #BreakingNews #OnePlus13 #earthquake #SandhyaTheatreTragedy #stockmarketcrash pic.twitter.com/TLNi4IjF7b
— Encounter India (@Encounter_India) January 7, 2025
बताया जा रहा है कि प्रचीन मंदिर से भगवान शिव सहित कई मूर्तियों से चांदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना को लेकर मंदिर की प्रधान श्रीमती अशोक सच्चर ने रणधीर सिंह नगर के इलाका निवासियों से इकट्ठे होने की अपील की है और पुलिस प्रशासन के चोरों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में लगी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही वारदात करने वाले अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।