लुधियानाः शहीद भगत सिंह नगर में सैलून में चोरी घटना सामने आई है। जहां चोरों ने घर में बने सैलून को निशाना बनाया। दरअसल, चोर घर में बने सैलून की दुकान का शटर का ताला तोड़कर घूसे और तिजौरी से 30 हजार नकदी और बच्चों की गोलक लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी दुकान मालिक अवतार सिंह ने कहा कि जब वह सुबह उठा तो वह हैरत में रह गया।
दरअसल, चोरों ने सैलून का शटर उखाड़ा हुआ था और गले से करीब 30 हजार नकदी और बच्चों की गोलक गायब थी। इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो बाइक सवार चोरों की हरकत कैमरे में कैद हो गई। अवतार सिंह ने कहा कि 2 चोर रात के समय बाइक पर आए और आसानी से राड की मदद से शटर उखाड़ा और ताला खोल कर अंदर दाखिल हो गए। फिलहाल संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।