लुधियानाः जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हालात यह हो गए है कि बेखौफ चोर फिरोज़पुर रोड स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर से 100 कदम दूरी पर स्थित घर को निशाना बनाकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया कि वह कोर्ट में काम करते है और यह घर उसकी साली है। मुकेश के अनुसार घर के बाहर भीड़ होने के कारण वह मौके पर पहुंचे और देखा चोर घर से सोना और नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना के दौरान परिवार के सदस्य मंदिर गए हुए थे, जबकि बच्चे विदेश में रहते है। पीड़ित के अनुसार घटना के दौरान घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। जिसके बाद चोर घर में घुसा और अलमारी के ताले तोड़कर घर से 2 लाख नगद और 10 तोले सोना लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेजे में एक नौजवान मास्क लगाकर घर के बाहर रेकी करता साफ दिखाई दे रहा है।
चोर कुछ देर तक आसपास की हलचल देखता रहा और मौका मिलते ही घर में कूद कर दाखिल हो हाथ साफ कर गया। वहीं पीड़ित परिवार चंदना राय ने बताया कि सुबह घर में कोई नहीं था माता जी गुरुद्वारे गए हुए थे। जब वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली हुई थी और सोने के गहने गायब थे। तभी हमें शक हुआ कि चोरी हो चुकी है। सिर्फ 2–3 दिन पहले ही बैंक के लॉकर से सोना निकलवाया गया था जिसकी जानकारी किसी तरह चोरों को लग गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक लगभग 20–25 वर्ष का लग रहा है। चेहरे पर मास्क होने के बावजूद पहले सिगरेट पी और हाथ में पाने जैसी चीज़ें दिख रहीं है उसके बाद रेकी कर छलांग लगाकर अंदर चला गया। घटना की शिकायत थाना 8 की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।