बठिंडा: महानगर में चोरी की घटनाओं का ग्रााफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं जिले के मौड़ मंडी में चोरों ने एक बेहद हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, चोर बस अड्डे से पीआरटीसी की सरकारी बस लेकर फरार हो गए। इस मामले में मौड़ मंडी के एसएचओ का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि पीआरटीसी अधिकारियों की ओर से उन्हें शिकायत मिली है कि कल रात मौड़ मंडी बस स्टैंड से एक पीआरटीसी की बस चुराकर ले गया है।
थोड़ी दूर पर बस को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि आरोपियों को पकड़कर जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।
वह बस स्टैंड पर बस ना देखकर हैरान रह गया जिसके बाद उसने घटना की सूचना पीआरटीसी के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पीआरटीसी के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरों ने बस अड्डे पर खड़ी तीन बसों को चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन दो बसें स्टार्ट नहीं हुईं इसके बाद वह तीसरी बस को लेकर फरार हो गए। बस की कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
चोर बस को गांव घुम्मन की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गए, जहां वह कीचड़ में बुरी तरह धंस गई। चोरों ने बस को कीचड़ से निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर वे उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना ने बस अड्डे की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के केंद्र में स्थित बस स्टैंड से रात के अंधेरे में एक बस का चोरी हो जाना, प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को उजागर करता है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरों को काबू कर लिया जाएगा।

