लुधियानाः जिले मॉडल ग्राम एक्सटेशन में दिन दहाड़े घर में घुसकर युवक द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। जहां युवक घर से नगदी और आईफोन लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक पैदल गली में घूम रहा है। जिसके बाद वह घर के दरवाजें पर बने डिजाइन से अंदर देखता है और उसके बाद घर के अंदर दाखिल हो जाता है।.
कुछ समय बाद वह वारदात को अंजाम देकर पैदल ही मौके से फरार हो जाता है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अमन ने बताया कि सुबह 7.04 बजे चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान पिता घर पर कीर्तन कर रहे थे। इस दौरान 18 से 19 साल का युवक घर में घुस गया। जिसके बाद 7.29 बजे घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के दौरान युवक बैड पर पड़ा उसका आईफोन और अलमारी से नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित का कहना है कि सुबह-सुबह चोर पैदल आया और घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से मौके से फरार हो गया। आंशका जताई जा रही है कि आरोपी आसपास इलाके का रहने वाला है। घटना के दौरान पत्नी नहा रही थी और बेटी स्कूल गई हुई थी। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। परिवार का कहना है कि दिन दहाड़े जो बेखौफ युवक घर में घुस रहा है उसके पास हथियार भी हो सकता है, ऐसे में वह घटना को अंजाम भी दे सकता था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।