लुधियानाः जिले के चौड़े बाज़ार के पास हज़ूरी रोड से सुबह-सुबह घर के बाहर से ई-रिक्शा लेकर चोर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चौड़े बाजार के साथ लगे घास मंडी चौक के क्षेत्र में आज सुबह लगभग 5 बजे चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सूरज ने बताया कि वह घर के बाहर ऑटो ई-रिक्शा खड़ी करके बहन को रेलवे स्टेशन के अंदर छोड़ने गया था। लेकिन जब वह वापस लौटकर आया तो देखा कि उसकी ई-रिक्शा गायब थी।
जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो 2 चोर ई-रिक्शा ले जाते हुए दिखाई दिए। शिकायतकर्ता सूरज कुमार के मुताबिक, उसने ऑटो रिक्शा 6 महीने पहले 2.10 लाख रुपये में खरीदा था। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने कहा कि वह पहले नौकरी करता था, लेकिन हाल ही में किसी से पैसे उधारे लेकर नगद ई-रिक्शा खरीदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।