लुधियानाः महानगर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। हालात यह हो गए है कि बेखौफ लुटेरों को पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। यही कारण है कि पुलिस चौंकी से कुछ कदम दूरी पर स्थित दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। ताजा मामला सुंदर नगर से सामने आया है, जहां इंडसलैंड बैंक के पास पुलिस स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर चौरसिया पान वाले की दुकान पर चोरी हो गई।
पुलिस चौकी से 200 मीटर दूरी पर चौरसिया पान वाले की दुकान से नगदी और सामान लेकर चोर फरार https://t.co/hiAkiHt9XJ#EPFO #NaxalMuktBharat #SunielShetty pic.twitter.com/cAjkh9qEuo
— Encounter India (@Encounter_India) July 28, 2025
इस मौके दुकान के मालिक शंकर लाल ने बताया कि यह घटना रात करीब 3:30 बजे के पास हुई है। घटना के बारे में जानकारी शंकर लाल को सुबह सड़क पर सफाई करने वाले कर्मचारी ने फोन पर दी । कुछ समय बाद ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान में सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि दुकान से चोर करीब 10 हजार की नगदी और इंपोर्टेड सिगरेट, कोल्ड्रिंक्स रेड बुल आदि लेकर फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार इस घटना में उसका करीब डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित के बयानों पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे खंगाले जा रहे है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।