लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्यासपुरा के सुआ रोड़ इलाके से सामने आया है, जहां देर रात 3 बजे चोरों ने एक कन्फेक्शनरी की दुकान की छत तोड़कर अंदर चोर दुकान में घुसे, जहां लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक संजीव कुमार ने बताया कि उसकी महावीर कन्फेक्शनरी के नाम से ग्यासपुरा में दुकान है। देर रात बड़ौदरा बैंक की सीढ़ियों से चोर आए और छत को तोड़कर नगदी, काजू बादाम सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना में डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। पीड़ित ने कहा कि उनके इलाके में 7वीं बार चोरी हुई है। एक माह पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी, उस दौरान 10 से 15 हजार का नुकसान हुआ था। घटना की सूचना ग्यासपुरा पुलिस को दे दी गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने कहाकि बड़ौदरा बैंक की सीढ़ियों से चोर दुकान में घुसे और दुकान से नगदी व सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि घटना में नुकसान को लेकर दुकानदार द्वारा चैक किया जा रहा है कि उनका कितने रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। सीसीटीवी फुटेज में 2 से 3 लोग दिखाई दे रहे है। मामले की जांच की जा रही है।