होशियापुरः जिले के हलका टांडा उड़मुड़ में चोरों ने घर में वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एक घर में वारदात को अंजाम देने के बाद चोर एक अन्य घर में भी वारदात देने गए, लेकिन सफल नहीं हो पाए। दरअसल, गांव जौड़ा में देर रात 3 अज्ञात चोर बुजुर्ग महिला के घर में घुस गए। जहां चोर हथियारों के बल पर घर से नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब तेजधार हथियारों और पिस्तौल जैसे हथियार से लैस होकर 3 चोर पीड़ित बख्शीश कौर पत्नी स्वर्गीय गुरदयाल सिंह के घर में घुस गए। इस दौरान 90 वर्षीय बख्शीश कौर सो रही थी। तभी चोरों ने घर में घुसकर उसे उठाया और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद चोर घर से 40 हजार रुपये और मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गए।
इन चोरों ने ही रात को मास्टर मनजीत सिंह नरवाल के घर में सेंध लगाने की कोशिश भी की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। वहीं घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वाार टांडा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।