पठानकोटः पंजाब मुहिम के तहत पंजाब पुलिस की ओर से आपरेशन सील के तहत हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर के साथ लगते जिलों की सीमाओं को सील कर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिले में पुलिस की ओर से 8 नाके लगाकर 1 एसपी और 3 डीएसपी की निगरानी में 120 जवानों के साथ बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की गई। इस अभियान निगरानी खुद एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने की।
उन्होंने बताया कि जिले में नारकोटिक्स और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए आपरेशन सील के तहत जिले भर में आठ जगहों पर नाके लगाकर चेकिंग की गई है। इस दौरान नारकोटिक्स व ड्रग्स के 5 मामले पकड़े गए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आपरेशन सील चलाने का मकसद जिले में नशे की तस्करी रोकना और जिले की सीमाओं को और मजबूत करना है।