लुधियानाः पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक ओर देश भर में रोष पाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर विवाद होने की घटना सामने आई है। दरअसल, कुछ लोग चंडीगढ़ रोड 32 सेक्टर नजदीक सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछा कर उस पर जूत्ते मार रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी जब चले गए तो एक एक्टिवा और कार पर सवार कुछ व्यक्ति उस जगह पर आ गए। जिसके बाद जमीन से पाकिस्तान का झंडा उठाकर एक व्यक्ति पाक जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया।
इस घटना को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। घटना वहां राहगीर ने कैमरे में कैद कर ली। जिसमें देखा जा सकता है मुंह ढका व्यक्ति सर्मथन करने की कोशिश कर रहा, लेकिन काले कपड़ों में व्यक्ति पाकिस्तान के झंडे पर दोबारा से पैर रखकर खड़ा हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी के साथ हाथापाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवादी हमले के सबूत मांगने शुरू कर दिए। लेकिन प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के झंडे से हटने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान न्य व्यक्ति बीच-बचाव में आ गए। जिसके बाद उक्त व्यक्ति वहां से चले गए।
वहीं थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को शिकायत देते हुए अरविंद कुमार निवासी सेक्टर 32-ए ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दुश्मन देश पाकिस्तान का झंडा सेक्टर 32 मेन चौक पर बिछाकर उस पर जूते मारकर विरोध कर रहे थे। उनके जाने के बाद एक शरारती व्यक्ति ने झंडा वहां से उठा लिया। इस बात का जब उन्हें पता चला तो सभी मौके पर पहुंचे।
तभी 2 सिख व्यक्ति एक्टिवा नंबर PB10GM-1522 और कार नंबर PB91-Q8998 पर आए और हाथापाई करने लगे। उक्त लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सबूत मांगते हुए धमकियां देकर फरार हो गए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा BNS के तहत 194(2),115(2),126(2),351(2),3(5) मामला दर्ज किया है।