मोहालीः मोहाली के फेज-1 स्थित रनबक्सी पार्क के बाहर एक टैक्सी गाड़ी से सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एक राहगीर को पार्क के बाहर खड़ी टैक्सी गाड़ी से तेज दुर्गंध आई और उसने देखा कि गाड़ी के शीशे से एक व्यक्ति का पैर दिख रहा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कार के अंदर से एक व्यक्ति का सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, शव के पास एक मोबाइल फोन मिला है। जिसमें आखिरी कॉल ‘वाइफ’ के नाम से सेव नंबर पर की गई थी। इससे पुलिस को अंदेशा है कि मृतक ने अपनी मौत से ठीक पहले घरवालों से संपर्क किया था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद पूरे मोहाली इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क के बाहर गाड़ी पिछले कुछ दिनों से खड़ी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।