लुधियानाः पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर हंगामा होने की घटना सामने आई है। जहां ट्रक ड्राइवर द्वारा टोल पर हंगामा किया गया। दरअसल, ट्रक ड्राइवर द्वारा टोल का बैरियर तोड़ दिया गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टोल कर्मी के साथ ट्रक ड्राइवर का विवाद हो जाता है। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को पहले बैक करता है और जैसे ही टोल कर्मी बाहर आने लगते है तो ट्रक ड्राइवर बूम बैरियर तोड़कर फरार हो जाता है।
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर के साथ टोल कर्मियों की काफी बहसबाजी हुई, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने वीडियो में मारपीट और जीभ तक काटने के गंभीर आरोप लगाए है। ट्रक ड्राइवर के साथ हंगामा होता देख तुरंत अन्य ट्रक ड्राइवर भी रुक गए। ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि टोल कर्मियों ने ट्रक पर पत्थर और डंडे मारे है। उधर, लाडोवाल टोल प्रबंधकों की तरफ से हंगामे की सूचना तुरंत संबंधित थाना पुलिस को दी।
Read In English:- Violent Clash at Ludhiana’s Ladhowal Toll Plaza Triggers Police Probe
जानकारी देते हुए मामले की जांच कर रहे एएसआई जीवन सिंह ने कहा कि ट्राला ड्राइवर फिरोजपुर का रहने वाला है। उसका भतीजा तरनजीत हमारे पास थाना में शिकायत देने आया था। उसका आरोप था कि उसके चाचा के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की है जिसकी वीडियो उसके पास भी है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है और दोनों पक्षों से बात करके पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद बनती कार्ररवाई की जाएगी।