मोहालीः पंजाब में बीते दिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीं अब मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। हालांकि यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है, लेकिन ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश की संभावना जताई है।
इसके साथ ही घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली में बेमौसम बारिश से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार देर रात झमाझम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे। पंजाब के जालंधर, लुधियाना सहित ज्यादातर शहरों में कल सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी और दोपहर में राजधानी चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का और कई अन्य इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
इसके अलावा देर रात तक पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होती रही। यह सिलसिला कई जिलों में आज सुबह भी जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।