मोगाः नए साल से पहले इलाके में व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, सादा वाली बस्ती में आज 5 नंबर गली के पास किसी अनजान व्यक्ति शव मिला। मृतक व्यक्ति को लेकर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर समाज सेवा समिति की सहायता से सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए मोचुरी में रखवा दिया है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रशपाल सिंह ने कहा कि उन्हें इलाके में व्यक्ति के शव बरामद होने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद वह समाजसेवी सोसायटी के साथ मिलकर घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने कहा कि मृतक व्यक्ति की उम्र 50 के करीब लग रही है। शव की जेब से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।