लुधियानाः जिले के कॉलेज रोड स्थित फव्वारा चौक के पास एम.बी. जैन ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आई है। जहां दुकान में करोड़ों के सोने के गहनों और नकदी की चोरी हुई है। घटना की शिकायत शोरूम के मालिक विक्रम जैन ने थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को दी दी है। पीड़ित के अनुसार घटना को अंजाम उनके पुराने और भरोसेमंद एकाउंटेंट राम शंकर निवासी गोंडा यूपी ने दिया है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318(4) और 306 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है उसकी तलाश में दबिश जारी हैं।
मामले की जजानकारी देते पीड़ित विक्रम जैन ने बताया कि राम शंकर उनके यहां अकाउंट्स सेल-परचेज और स्टॉक का सारा काम संभालता था। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में गड़बड़ी की आशंका होने पर जब 22 जनवरी को राम शंकर से रिकॉर्ड मांगा गया, तो उसने कहा कि वह अगली सुबह सारा हिसाब क्लियर कर देगा, लेकिन अगली सुबह जब शोरूम खुला, तो राम शंकर गायब था और उसका फोन भी बंद आने लगा।
जब मालिक ने खुद कंप्यूटर खोलकर सेल स्टॉक की जांच की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी राम शंकर ने धोखे से कई फर्जी कैश बिल काट रखे थे, जिनकी जानकारी शोरूम प्रबंधन को नहीं थी। इन फर्जी एंट्रीज के जरिए उसने स्टॉक को कागजों में तो बराबर दिखाया लेकिन असलियत में शोरूम से भारी मात्रा में सोने के गहने गायब थे। पुलिस जांच अधिकारी सुरिंदर कुमार ने कहा आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ फर्जी एंट्री डाली, ताकि किसी को शक न हो। जब मालिक की और से फिजिकल स्टॉक चेक किया गया तो सोने के गहनों का बड़ा हिस्सा गायब मिला।