फिरोजपुरः जिले के कस्बा गुरुहरसहाय में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, इलाके की ग्राउंड में कुछ युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इस दौरान एक युवक जबरदस्त सिक्स मारने के बाद अचानक बेसुध होकर गिर गया। आनन-फानन में उसके दोस्तों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसहाय का रहने वाले हरजीत सिंह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए इलाके के मैदान पर गया था। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। छक्का मारने के बाद वह अपने साथी के पास जाकर खड़े हो गए और अचानक बेसुध होकर नीचे गिर पड़े। उनके साथी उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह गुरुहरसहाय में कारपेंटर का काम करते थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।