लुधियाना: शहर मे चोरी और स्नैचिंग की वारदाते आम देखने को मिल जाती है। लेकिन इस बार हरगोबिंद नगर मे गुरुद्वारा श्री नीला झंडा के पास स्थित दुकान मे एक चोर दिनदिहाड़े दूसरी बार चोरी करने आया। दुकानदार के मुताबिक चोर ने बेख़ौफ़ दुकान के बाहर एक्टिवा रोकी और शीशे के दरवाजे का लॉक तोड़ दिया।
दुकानदार चुपचाप छिप कर देखता रहा जैसे ही चोर ने गल्ले को हाथ डाला, तो वरिंदर ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने अपनी जेब से पेचकस निकालने की कोशिश भी की। लेकिन दुकानदार के शोर मचाने पर इलाकावासी इकट्ठा हो गए और चोर की जमकर धुनाई कर दी। दुकानदार वरिंदर ने बताया कि उक्त चोर पहले भी उसकी दुकान से चोरी कर चुका है।
वही मौके पर पहुंचे पार्षद सिमरनजीत सिंह सिमु ने कहा कि उनके इलाके मे चोरो ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन किसी न किसी के घर या कारोबार को चोर निशाना बना रहे है। यदि प्रशासन ने कोई कड़ा संज्ञान नहीं लिया, तो वह दिन दूर नहीं जब लोग मजबूरन सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है।