अमृतसर: राजा सांसी विधानसभा क्षेत्र के कड़ियाल गांव में ‘एजुकेट पंजाब प्रोजेक्ट’, ‘सिख एड स्कॉटलैंड’ और ‘गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी आर्थिक सहायता दी। ट्रस्ट की प्रतिनिधि जसप्रीत कौर ने बताया कि आज लगभग 200 किसानों को डीएपी खाद के लिए 11 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह सहायता किसानों की फसल की बुवाई में मदद करने के लिए दी जा रही है।
जसप्रीत कौर ने बताया कि 22 अगस्त से पंजाब के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सेवाएं चल रही हैं, जिनमें पशुओं के लिए चारा, चिकित्सा सेवाएं, सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान जैसी पहलें शामिल हैं। उनका उद्देश्य पंजाब को फिर से हराभरा बनाना है।
उन्होंने बताया कि ‘एजुकेट पंजाब प्रोजेक्ट’ का एक और प्रमुख उद्देश्य बच्चों की शिक्षा है। अब तक डेढ़ करोड़ रुपए की राशि से 1000 किसानों को बुवाई के लिए सहायता दी जा चुकी है, जबकि 370 बच्चों की 47 लाख रुपए की स्कूल फीस भी भर दी गई है। आगे आने वाले समय में 400 और बच्चों को शिक्षा संबंधी सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। बाढ़ से प्रभावित किसानों ने एजुकेट पंजाब टीम का धन्यवाद करते कहा कि जब सभी हाथ पीछे हट गए थे, तब यह टीम उनके लिए एक उम्मीद बनकर आई।
एक किसान ने कहा, कि हमारे गाँव में किसी और संगठन ने इतना सहयोग नहीं किया, ये गुरसिख भाई वाकई हमारे लिए एक उम्मीद बनकर आए हैं। किसानों ने टीम के प्रयासों की सराहना करते बताया कि स्कूलों की फीस भरने के बाद कई बच्चों के दाखिले वापस हो गए हैं। ‘एजुकेट पंजाब प्रोजेक्ट’ पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। अब तक 6000 विद्यार्थियों को यह संस्था शिक्षा की सेवाएं दे चुकी है। जसप्रीत कौर ने कहा कि यह सारा कार्य संगत के सहयोग से संभव हुआ है और भविष्य में भी यह सेवा जारी रहेगी, ताकि बाढ़ प्रभावित किसान और उनके परिवार फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर ला सकें।