कपूरथलाः जिले के कस्बा भुल्थ में देर रात सड़क हादसे में नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान यतिश मेहता पुत्र ललित मेहता के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यतिश कस्बा बेगौवाल से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में किसी तेज वाहन ने जोरदार मार दी और घटना में उसको गहरी चोटें आने से मौत हो गई। नौजवान की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही कस्बे में शोक की लहर फैल गई।
उल्लेखनीय है कि यतिश मेहता अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जो कस्बा बेगौवाल में इलेक्ट्रिक की दुकान पर काम करता था। काम से लौटते समय एक्सीडेंट के दौरान किसी तेज वाहन से जोरदार टक्कर लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल हालत में यतिश मेहता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।