मोगाः भारत के 15 युवकों को रूस में स्टडी वीजा पर जाना उस समय महंगा पड़ गया, जब रुस व यूक्रेन युद्ध के चलते रूसी सरकार द्वारा जबरन उन्हें सेना में भर्ती कर यूक्रेन के बॉर्डर पर भेज दिया। मौका पाकर 6 युवकों ने एक वीडियो वायरल कर अपनी जान की गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उन्हें भारत वापस लाया जाए। इन युवकों द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक़ इनके अन्य साथी मारे जा चुके हैं या लापता हैं।
इन फंसे हुए युवकों में एक युवक बूटा सिंह पंजाब के जिला मोगा के गांव चक्क कन्निया कलां का है, जो कि दो बहनों का इकलौता भाई है। फिलहाल इस वीडियो के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। बूटा सिंह की मां सहित उसकी बहन ने केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द उनके भाई को भारत लाने की गुहार लगाई है।
बूटा सिंह की मां परमजीत कौर, उसकी बहिन करमजीत कौर सहित अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बूटा सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के सम्पर्क में आया था व रूस गया था, लेकिन रूसी सरकार ने उन्हें जबरन सेना में भर्ती कर लिया। जिसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए और उसकी जान बचाई जाए।