अमृतसरः जिले में रेलवे लाइनों पर व्यक्ति के शव मिलने की गुत्थी को जीआरपी पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले को लेकर जीआरपी थाने के मुखी बलबीर सिंह घुमन ने बताया कि पिछले दिनों ब्यास के पास रेलवे लाइन पर व्यक्ति का कत्ल किया गया था और शव रेलवे लाइन से बरामद हुई थी। व्यक्ति की पहचान कश्मीर सिंह के रूप में हुई। जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।
जांच में पता चला कि कश्मीर सिंह की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि पत्नी बलविंदर कौर उर्फ बिंदरो ने अपने आशिक के साथ मिलकर की थी। आशिक का नाम अमर सिंह है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलविंदर कौर उर्फ बिंदरो के अपने आशिक अमर सिंह के साथ पिछले काफी समय से नाजायज संबंध चल रहे थे और उसका पति कश्मीर सिंह काफी नाराज रहता था। जिसके चलते पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर योजना बनाकर तेजधार हथियार के साथ उसका कत्ल कर दिया।
जिसके बाद शव को मोटरसाइकिल पर बांधकर ब्यास और बुट्टर के पास रेलवे लाइनों पर फेंक दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी अमर सिंह की उम्र करीब 70 साल है और महिला बलविंदर कौर की उम्र 50 से 55 साल के बीच बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उनका 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड दौरान और पूछताछ की जाएगी।