अमृतसरः अजनाला के गांव सुधार में खेतों से मिट्टी निकालने के मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के सरपंच ने गांव के कुछ लोगों पर उनकी जमीन में दखल देने, उनकी पत्नी और मां के साथ गाली-गलौज करने और हंगामा करने के आरोप लगा दिए हैं। इस सम्बंध में सरपंच ने डीएसपी अजनाला को शिकायत भी दी है।
इस संबंध में बातचीत करते हुए सरपंच निशान सिंह ने बताया कि खेतों से मिट्टी निकालने के मसले को लेकर गांव के कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे थे और वे किसी काम से अजनाला आए हुए थे। उसके बाद गांव के कुछ लोग उनकी जमीन में दखल देने आए और उनकी मां व पत्नी के साथ गाली-गलौज की गई और हंगामा भी किया गया। उन्होंने डीएसपी अजनाला को शिकायत दी है और मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं दूसरी ओर हरदीप सिंह ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। वे किसी मामले में गांव के लोगों के साथ गांव की ही जमीन में गए थे और उन्होंने किसी भी तरह की गाली-गलौज नहीं की; जानबूझकर उनकी छवि खराब की जा रही है।
इस संबंध में डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह औलक ने बताया कि सरपंच निशान सिंह की ओर से उन्हें एक लिखित शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।