अमृतसरः श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों को लेकर मामला गरमा गया है। वहीं आज शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रमुख नेता ईमान सिंह मान अपने सहयोगियों के साथ आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र दिया। इस मौके पर उन्होंने एसजीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। क्रोध के रूप में ईमान सिंह मान अपने साथ चूड़ियां लेकर आए, जो राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गई।
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कार्यकारी प्रधान ईमान सिंह मान ने बताया कि 328 पावन स्वरूपों का मामला बेहद संवेदनशील है और यह सीधे तौर पर सिख संगत की आस्था से जुड़ा हुआ है। ईमान सिंह मान ने कहा कि पिछले दिनों एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह द्वारा बयान दिया गया था कि 328 पावन स्वरुपों के मामले में एसजीपीसी पंजाब सरकार और पुलिस का सहयोग नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह बयान बहुत ही निंदनीय है और इससे सच्चाई को सामने आने से रोका जा रहा है। मान ने कहा कि उसी क्रोध के रूप में हम चूड़ियां देने आए हैं, ताकि एसजीपीसी प्रबंधन को यह एहसास कराया जा सके कि वह अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।
पार्टी का आरोप है कि अब तक ना तो मामले में पूरी सच्चाई सामने आई है और ना ही जिम्मेदारी तय की गई है। इसी कथित लापरवाही के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यदि इतने गंभीर मामले में भी जवाबदेही तय नहीं होती, तो यह सिख संस्थाओं की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस दौरान ईमान सिंह मान ने अपना मांग पत्र एसजीपीसी के सचिव विजय सिंह को सौंपा। मांग पत्र में 328 पावन स्वरूप मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की गई। मान ने कहा कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी, उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कार्यकारी प्रधान भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और संगत को संबोधित करेंगे।
वे इस मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखते हुए आगे की रणनीति के बारे में भी जानकारी देंगे। प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। बता दें कि इस मामले को लेकर पंजाब सरकार की ओर से एसआईटी भी गठित की गई है जो मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है, जिनमें से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है। सतिंदर सिंह कोहली को पहले मोहाली से गिरफ्तार किया गया था।