अमृतसरः अजनाला के गांव छोटा फत्तेवाला की धान लगाने गई 21 साल की लड़की के साथ छुट्टी पर आए एक फौजी और चाचे द्वारा खेतों में मोटर वाले कमरे में जबरदस्ती करने के आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि लड़की के चिल्लाने पर परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर लड़के को पकड़ लिया, लेकिन बाद में फौजी और चाचा मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अब इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है।
इस मौके पर पीड़ित लड़की ने कहा कि वह दोपहर के समय खेतों में धान लगाने के बाद मोटर वाले कमरे के पास दोपहर को रोटी खा रही थी। आरोप है कि तभी अचानक उनके गांव के ही एक छुट्टी पर आए फौजी और चाचा उसे जबरदस्ती कमरे में ले जाकर जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और लड़की व लड़के दोनों को पकड़ लिया, लेकिन वह फौजी लड़का और चाचा दोनों वहां से फरार हो गए।
लड़की ने मांग की है कि उसे न्याय दिया जाए। इस मौके पर पीड़ित लड़की की मां और भाई ने कहा कि हमारी लड़की के साथ बहुत गलत हुआ है और हमारे सामने ही उसकी जबरदस्ती की गई है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई की जाए और मामला दर्ज कर इस फौजी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जांच अधिकारी ने कहा कि परिवार की ओर से हमारे वुमन सेल में एक शिकायत आई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जाएगी।