अमृतसरः जिले के पवित्र श्री दुर्गियाना मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बनाने वाली लड़की ने आखिरकार अपनी गलती स्वीकार कर ली है और स्वामी अश्नील जी महाराज के पास पहुंचकर माफी मांगी है। यह मामला पिछले कुछ दिनों से मीडिया में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। इस रील में लड़की ने मंदिर के अंदर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाया था, जो वायरल हो गया था। मामला सामने आते ही धार्मिक संगठनों की ओर से भी इसकी कड़ी निंदा की गई। महिला संगठनों, हिंदू नेताओं और दुर्गियाना कमेटी के सदस्यों ने लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले को लेकर स्वामी अश्नील जी महाराज ने लड़की को बुलाकर इसकी गंभीरता को समझाया और स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकत पवित्र मंदिर के शिष्टाचार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लड़की ने अपनी गलती मान ली है और माफी मांगने मंदिर पहुंची है। महाराज ने आदेश दिया कि लड़की 7 दिन तक मंदिर में सेवा करे, ताकि उसे अपनी गलती का अहसास हो और भविष्य में वह ऐसी गलती न दोहराए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वह निर्धारित सेवा नहीं करेगी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वामी अश्नील महाराज ने यह भी कहा कि यह मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, यहां एनिमेशन, संगीत या मौज-मस्ती के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे ऐसी गलतियों से बचकर धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखें।