खरड़ः सर्दियां होती ही अकसर लोग कमरे में अंगीठी जलाना शुरू कर देते है। जिस के चलते कई बार ऐसे हादसे होते है जिससे पुरा परिवार खत्म हो जाता है। ऐसा ही मामला खरड़ के नजदीक गांव मुल्लांपुर में देखने को मिला। जहां नेपाल से आए एक प्रवासी परिवार ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो जाता है।
Punjab News: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी, पत्नी और 18 माह के बेटे की मौत#Punjab #News pic.twitter.com/Pt1b8aqpdO
— Encounter India (@Encounter_India) December 27, 2024
जब सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोग तुरंत पीसीआऱ को सूचित किया। जब मौके पर पुलिस पहुंची औऱ दरवाजा खोला तो पूरा परिवार बेसुध मिला। जांच में पता चला कि प्रवासी मजदूर दीपक की सांसे चल रही थी। जिन्हें तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहीं दीपक की पत्नी पशुमति देवी (23) और 18 महीने का बच्चा दम तोड़ चुका था। फिलहाल मुल्लांपुर पुलिस ने पति दीपक के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।