पटियाला: पंजाब के पटियाला के श्मशान घाट में भतीजे द्वारा बीते दिन चाची पूजा रानी का दाह संस्कार किया गया। जिसके बाद अगले दिन यानी आज सुबह जब वह उनकी अस्थियां लेने पहुंचा तो परिवार के होश उड़ गए। पीड़ित का कहना है कि अस्थियों पर ही किसी द्वारा जादू-टोना किया गया।
पीड़ित ने कहा कि कुंड पर अस्थियों के कुछ हिस्से गायब थे और वहां पर ही शराब की बोतल के साथ बकरियों और मुर्गियों की कटी हुई गर्दनें भी रखी हुई थीं। मृतक के भतीजे के मुताबिक पूजा का कल दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार किया गया और परिवार रात को भी वहां आकर देख गया तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जब परिवार सुबह पहुंचा तो वहां मुर्गियों और बकरियों की कटी हुई गर्दन और एक शराब की बोतल बरामद हुई और अस्थियां बिखरी हुई थीं।
परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिसने आश्वासन दिया कि ऐसी हरकत करने वाले उक्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
