पटियालाः जिला के अधीन पड़ते हल्का सनौर के गांव बला में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव बला में एक महिला और उसके परिवार पर 12 से 15 अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में परिवार के 4 लोग घायल हो गए। मीडिया को जानकारी देते हुए महिला के परिवार वालों ने थाना सनौर की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक 2 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में दर्जन भर लोगों ने हमला किया है।
उन्होंने कहा कि महिला एक महीने से पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में भर्ती है, जहां महिला की हालत काफी खराब है। महिला की टांगों पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। इस घटना में महिला को 35 से 40 टांके लगे हैं। हादसे में महिला के बेटे के हाथ में फ्रैक्चर आया है और परिवार के मेंबर के सिर पर हमलावारों द्वारा गहरी चोटेंं मारी गई। इस मामले को लेकर समाज के नेता दर्शन मैन ने सनौर पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेट दिया है।
उन्होंने कहा अगर बाकी दोषियों के ऊपर बनती कार्रवाई नहीं की गई तो वह थाना सनौर के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे। दूसरी ओर इस मामले को लेकर जांच अधिकारी बगीचा सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, बाकी दोषी घर से फरार चल रहे है। जल्द अन्य दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।