लुधियानाः जिले में दिवाली की रात डीएसपी जतिंदर चोपड़ा का बीच सड़क दंपती से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में विवाद काफी गरमा गया और डीएसपी भी गुस्से में लाल हो गए। दरअसल, यह मामला तब बिगड़ा, जब उनकी कार से दूसरी कार की टक्कर हो गई। इस घटना में डीएसपी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दूसरे राहगीर की कार को भी नुकसान हुआ है। जिसके बाद दोनों में पक्षों में कहासुनी हो गई। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित सुमित माडिया पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे।
जहां उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीपी को शिकायत दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। होजरी कारोबारी सुमित माडिया ने डीएसपी स्तर के अधिकारी पर अभद्र व्यवहार धमकी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुमित माडिया पुत्र स्वर्गीय विजय कुमार निवासी बरेवाल रोड ने बताया कि वह सोमवार रात करीब 9 बजे अपनी कार मारुति सियाज में पत्नी आंचल माडिया और बेटे सुचाल मारिया के साथ वेरका चौक की तरफ जा रहे थे। गुरदेव अस्पताल चौक के पास उनकी कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। सुमित के अनुसार जब वह कार से बाहर निकले तो उक्त कार के चालक और दो महिलाओं ने उनके साथ गाली-गलौज की।
इसी दौरान एक व्यक्ति आया जिसने खुद को डीएसपी जितेंद्र चोपड़ा बताया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि जब उसने वीडियो बनाना शुरू किया तो डीएसपी ने कहा मेरे तो कई वीडियो बने हैं तुम भी वायरल कर दो मैं तुम्हें इतने परचे दूंगा कि तुम गिन नहीं पाओगे। सुमित मारिया के अनुसार, इसके बाद मौके पर 8 से 10 अज्ञात लोग और आ गए जिन्होंने उसे और उसके भाई अमित मढिया को पकड़कर मारपीट की, उनके मोबाइल तोड़ दिए और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया।