पठानकोटः माननीय हाईकोर्ट की ओर से बीते दिन एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि अगर मंदिर मान्यता प्राप्त नहीं भी हैं तो भी उन्हें हटाया जाए। इसी के चलते आज विभागीय टीम ने सुजानपुर के पुल नंबर 5 का दौरा किया, जहां नहरी विभाग की जमीन पर मंदिर बना हुआ था, जिसे हटाने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि आज विभागीय अधिकारी पुल नंबर 5 पर बने मंदिर को हटाने आए थे, लेकिन यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। वहीं प्रशासन का कहना है कि इस मंदिर को हटाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश लेकर यहां पहुंचे थे, लेकिन आज विभाग के अधिकारियों से बात करके आज कुछ दिन का समय ले लिया गया है, ताकि इस फैसले को चुनौती दी जा सके।
वहीं जब मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें माननीय उच्च न्यायालय से आदेश मिले थे कि भले ही मंदिर की मान्यता न हो, लेकिन उसे वहां से हटा दिया जाए, जिसके चलते हमारी टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन लोगों ने मंदिर को नहीं हटाने दिया और लोगों ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ न्यायालय भी जाएंगे।