लुधियानाः हैबोवाल इलाके में स्थित लक्ष्मी नगर में बंद डस्टी लुक नाम की दुकान पर गोलियां 3 हमलावारों द्वारा गोलियां चलाई गई। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि बंद दुकान पर देर रात 2 बजे 3 बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। दुकान के सामने ही आप पार्षद का दफ्तर मौजूद है। दुकान मालिक हिमांशु ने बताया कि आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर पर गोलियों के निशान मिले। दुकानदार को गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम से धमकी मिली थी।
जिसके बाद आसपास के लोगों को उसने घटना के बारे में बताया और पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को 4 खोल बरामद हुए है। दुकानदार ने बताया कि उसे शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी और परिवार सहित उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसने घटना की शिकायत पुलिस को दी। जहां पुलिस ने कहा कि वैसे ही किसी ने फोन किया है, लेकिन इस मामले को लेकर इंटेलिजेंस टीम को सूचित कर दिया गया है।
जिसके बाद अगले दिन दोबारा 12 बजे उसे फोन आता है और व्यक्ति कहता हैकि तेरे 24 घंटे खत्म हो गए है, जो फैसला तूने लेना है वह 2 घंटेे में ले लें। इस घटना के बाद शाम को दोबारा दुकानदार को फोन आता है, जिसमें व्यक्ति कहता है कि अब तेरा टाइम खत्म हो गया है और तेरा कोई फैसला नहीं आया है। ऐसे में अब वह खुद जिम्मेदार होगा। इस दौरान देर रात 2 बजे हमलावारों द्वारा दुकान पर गोलियां चलाई गई। पीड़ित ने कहा कि वह अकेला घर में काम करने वाला है, ऐसे में उसके सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाई।
पीड़ित ने कहा कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। वहीं पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। जानकारी देते हुए थाना हैबोवाल के सब-इंस्पेक्टर राम कृष्ण ने कहा कि गोलियों के खोल जरूर मिले है। गोलियां किन लोगों ने चलाई है अभी कुछ पता नहीं है। दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है। यहां ये बड़ा सवाल है कि इस तरह से दुकानों के बाहर गोलियां चलना पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े करता है। दुकानदार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।