अमृतसरः पंजाब में ब्लॉक समितियों और जिला परिषद चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आज से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है, जो 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 6 दिसंबर को उम्मीदवार चाहें तो अपने नामांकन वापिस ले सकेंगे।
अजनाला क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी व SDM अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि पहले दिन अभी तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराए जाएंगे।
SDM अरोड़ा ने क्षेत्र के मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की।